
साई सुदर्शन और करुण नायर को मिल सकती है टेस्ट टीम में जगह- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा होने वाली है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण अब शुभमन गिल को कप्तान बनाया जाना तय माना जा रहा है।
इस बीच खबर आई है कि इंग्लैंड दौरे के लिए साई सुदर्शन और करुण नायर को भी टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण माने जा रहे हैं।
रिपोर्ट
नायर को मिल सकता है घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम
क्रिकबज के अनुसार, शनिवार (24 मई) को चयन समिति की बैठक के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है।
इसमें पिछले सत्र में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुदर्शन और नायर को टीम में जगह मिलने की संभावना है।
नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैचों में 4 शतकों के साथ 863 और विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतकों के साथ 779 रन बनाकर अपना दावा पेश किया है।
संभावना
नायर और सुदर्शन को इंडिया-A टीम में मिली है जगह
नायर ने अपने प्रदर्शन से विदर्भ को रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई और विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा स्थान दिलाया। उन्हें पहले ही इंडिया-A टीम में शामिल किया जा चुका है।
इसी तरह IPL 2025 में 638 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुदर्शन को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए पहले ही इंडिया-A में जगह मिल चुकी है।
ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को सीनियर टीम में भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।