Page Loader
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-2 से दी मात
भारत ने लेबनान को 4-2 से दी मात

सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-2 से दी मात

Jul 01, 2023
11:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। 4 जुलाई को फाइनल में भारत का मुकाबला कुवैत से होगा। पहले और दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद मैच अतिरिक्त समय में गया और पेनल्टी शूटआउट से मुकाबले का फैसला हुआ। सेमीफाइनल में भारत के लिए सुनील छेत्री, महेश सिंह, अनवर अली और उदांता सिंह ने गोल 1-1 गोल किया।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी भारतीय टीम

पहले हाफ में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। उसने 63 प्रतिशत पजेशन अपने पास रखा। टीम ने गोल के लिए 5 प्रयास किए, इसमें से 1 गोल पोस्ट पर रहा। इसी तरह लेबनान ने गोल के 7 प्रयास किए, लेकिन वह सभी में नाकाम रहे। इसमें से 2 किक लक्ष्य पर रहे। भारतीय टीम ने चैंपियनशिप में पहले पाकिस्तान और फिर नेपाल टीम को पटखनी दी थी। कुवैत के खिलाफ मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था।