सचिन बनाम कोहली: 257 वनडे के बाद कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
'क्रिकेट के भगवान' के रूप में जाने जाने वाले तेंदुलकर के नाम कई यादगार रिकॉर्ड दर्ज हैं।
सक्रिय क्रिकेटरों में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को तेंदुलकर का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। वह सचिन की इस विरासत को आगे बढ़ाने में सफल भी हुए हैं।
आइए इस बीच कोहली और तेंदुलकर (257 वनडे मैचों के बाद) के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
कोहली
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
एक दशक से अधिक के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने 257 वनडे मैचों की 248 पारियों में 58.77 की अविश्वसनीय औसत से 12,285 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 43 शतक और 64 अर्द्धशतक भी अपने नाम किए हैं। अब तक कोहली का वनडे मैचों में 92.97 का स्ट्राइक रेट रहा है।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है, जो साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
तेंदुलकर
257 वनडे के बाद तेंदुलकर ने बनाए हैं कम रन
दो दशक से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने रिकॉर्ड 49 शतक लगाए थे।
विशेष रूप से तेंदुलकर ने अपने पहले 257 वनडे मैचों के बाद 42.13 की औसत से 9,607 रन बनाए थे।
वहीं इतने ही मैचों के बाद कोहली (12,285) ने तेंदुलकर के मुकाबले 2,678 रन ज्यादा बना लिए हैं।
जानकारी
तेंदुलकर के मुकाबले कोहली ने 17 शतक ज्यादा बनाए हैं
257 वनडे खेलने के बाद तेंदुलकर ने 26 शतक और 49 अर्धशतक लगाए थे। इतने मैचों के बाद कोहली के नाम तेंदुलकर के मुकाबले 17 शतक ज्यादा हैं। विशेष रूप से कोहली (43) वनडे शतकों के मामले में केवल तेंदुलकर (49) से पीछे हैं।
आंकड़े
रन सूची में कोहली और सचिन ने किया है राज
तेंदुलकर और कोहली दोनों अपने-अपने युग में अविश्वसनीय रहे हैं।
1989 से 2000 (257 एकदिवसीय) के बीच, तेंदुलकर तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रहे। उनके पास सबसे ज्यादा शतक भी थे।
इसी तरह कोहली अपने वनडे डेब्यू (अगस्त 2008) के बाद से रनों की संख्या में सबसे आगे हैं। वह अब तक 10,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (8,734) हैं।
बनाम ऑस्ट्रेलिया
दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं ढेरों रन
तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना पसंद था।
257 वनडे मैच खेलने के बाद तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48.07 की औसत से 1,346 रन बनाए थे। इस बीच पांच शतक भी शामिल थे।
इस बीच कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54.81 की औसत से 2,083 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में भी कोहली का औसत 50 से अधिक (51.03) है और उन्होंने 1,327 रन बनाए हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आठ शतक लगाए हैं।
रन चेज
रन चेज में मास्टर रहे हैं कोहली
जब वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो तेंदुलकर और कोहली दोनों ही सबसे आगे रहे हैं।
अपने पहले 257 एकदिवसीय मैचों में सफल रन-चेज (वनडे) में सचिन का औसत 63.32 का रहा है।
उन्होंने जीते हुए मुकाबले में 3,166 रन (12 शतक और 14 अर्धशतक) बनाए हैं।
दूसरी ओर सफलतापूर्वक पीछा करते हुए कोहली का औसत 96.21 रहा है।
वह पहले से ही इन मैचों में 5,388 रन (22 शतक) बना चुके हैं।