Page Loader
14 साल की लड़की ने लगाए सूर्यकुमार यादव जैसे शॉट्स, सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो (फोटो: ट्विटर)

14 साल की लड़की ने लगाए सूर्यकुमार यादव जैसे शॉट्स, सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो

Feb 14, 2023
07:22 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़की को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 साल की यह लड़की राजस्थान के बाड़मेर की है। सचिन ने कैप्शन में लिखा, 'कल ही तो नीलामी हुई और आज मैच भी शुरू? क्या बात है। आपकी बल्लेबाजी देखकर काफी मजा आया।' इस लड़की का वीडियो पहले से ही वायरल था और अब सचिन ने भी इसे शेयर किया है।

परिचय

14 साल की हैं सूर्यकुमार जैसा खेलने वाली लड़की

14 साल की मूमल मेहर की बल्लेबाजी का यह वीडियो लगभग 35 सेकेंड है और उसमें उन्होंने 360 डिग्री शॉट्स लगाए हैं। मूमल ने सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट्स खेले और यही कारण था कि उनका वीडियो वायरल हो गया। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली मूमल की चचेरी बहन का चयन अंडर-19 चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी में हुआ है। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण मूमल के पिता उसे क्रिकेट अकादमी नहीं भेज पा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बल्लेबाजी का वीडियो