Page Loader
विश्व कप 2023: विराट कोहली के शतक पर आई सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
विराट कोहली ने लागया शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विश्व कप 2023: विराट कोहली के शतक पर आई सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

Nov 05, 2023
06:42 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (101*) ने शानदार शतक जड़ा। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 49वां शतक रहा है। इसके साथ उन्होंने वनडे में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी हासिल कर ली है। कोहली का पहला वनडे शतक भी ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही आया था। कोहली के इस शतक पर सचिन की प्रतिक्रिया समाने आई है।

बयान

सचिन ने कही ये बात

सचिन ने एक्स पर लिखा, 'विराट ने बहुत अच्छा खेला। इस वर्ष की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो!!' सचिन इस कुछ महीने पहले ही 50 साल के हुए थे। उन्होंने वनडे में 49 शतक के अलावा 96 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 200 रन है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post