सचिन तेंदुलकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में लगाए हैं सर्वाधिक शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक (9) लगाए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (8) हैं। हालांकि, रोहित पहले 2 वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
आंकड़े
कोहली ने लगाए 8 शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में विराट कोहली ने भी 8 शतक लगाए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (6) और चौथे पर स्टीव स्मिथ (5) हैं।
5वें पर संयुक्त रूप से शिखर धवन, एरोन फिंच और वीवीएस लक्ष्मण हैं। इस खिलाड़ियों ने 4-4 शतक लगाए हैं।
विराट को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए आराम दिया गया है। आखिरी मुकाबले में अगर वह शतक लगाते हैं तो सचिन की बराबरी कर लेंगे।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
पहले 2 वनडे के लिए: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्म्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।
तीसरे वनडे के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।