
विराट कोहली के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, ऋषि सुनक ने भी दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर ने हर क्रिकेट प्रेमी को भावुक कर दिया है। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर भी अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए और उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने उनके जुनून और समर्पण को याद किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तेंदुलकर और कोहली 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे।
आइए जानते हैं सचिन ने क्या कहा।
बयान
सचिन ने क्या कहा?
सचिन ने एक्स पर लिखा, 'आपने टेस्ट से संन्यास ले लिया है, मुझे अपने आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारशील हाव-भाव की याद आ रही है। आपने मुझे अपने पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छूने वाला था। मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है, लेकिन आपके प्रति मेरी प्रशंसा और शुभकामनाएं हैं।'
दिग्गज
सचिन ने दी कोहली को बधाई
सचिन ने आगे लिखा, 'विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा खिलाड़ियों को यह खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है। आपका टेस्ट करियर बहुत ही शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए हैं, बल्कि आपने इसे जुनूनी प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बेहद बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट करियर के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।'
बता दें कि कोहली और सचिन ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच एकसाथ खेले हैं।
ट्विटर पोस्ट
सचिन का पोस्ट
As you retire from Tests, I'm reminded of your thoughtful gesture 12 years ago, during my last Test. You offered to gift me a thread from your late father. It was something too personal for me to accept, but the gesture was heartwarming and has stayed with me ever since. While I… pic.twitter.com/JaVzVxG0mQ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 12, 2025
गर्व
युवराज बोले- मुझे आप पर गर्व है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट ने आपके अंदर के योद्धा को बाहर निकाला और आपने अपना सबकुछ झोंक दिया! आपने महान खिलाड़ियों की तरह खेला, दिल में भूख, पेट में आग और हर कदम पर गर्व। सफेद जर्सी में आपने जो किया, उस पर मुझे गर्व है। अच्छा खेलो किंग कोहली।'
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, 'शेर जैसे जुनून वाला व्यक्ति। आपको मिस करेंगे चिक्स।'
प्रतिक्रिया
रवि शास्त्री ने क्या दी प्रतिक्रिया?
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि आप खेल चुके हैं। आप आधुनिक समय के दिग्गज हैं और आपने जिस तरह से खेला और कप्तानी की हर तरह से टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए एक शानदार राजदूत रहे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपने सभी को और खास तौर पर मुझे जो यादें दी हैं, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह ऐसी चीज है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। अच्छा करो, चैंप। भगवान भला करे।'
प्रधानमंत्री
ऋषि सुनक ने भी दी प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी कोहली के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'दुख की बात है कि हम गर्मी में विराट कोहली को आखिरी बार नहीं देख पाएंगे। वह खेल के दिग्गज रहे हैं, एक बेहतरीन बल्लेबाज, एक चतुर कप्तान और एक दुर्जेय प्रतियोगी जो हमेशा टेस्ट क्रिकेट के वास्तविक मूल्य को समझते थे।'
अजिंक्य रहाणे ने लिखा, 'विराट आपके साथ मैदान साझा करना एक विशेष यात्रा रही है। एक शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई।'