अगली खबर

सचिन तेंदुलकर बने जिओ सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर, कही ये बात
लेखन
दीक्षा शर्मा
Mar 27, 2023
12:25 pm
क्या है खबर?
महान पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को सोमवार को जिओ सिनेमा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से पहले अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
तेंदुलकर, जिओ सिनेमा के एक विज्ञापन में भी नजर आए हैं जिसमें वे जिओ सिनेमा पर IPL देखने की बात कह रहे हैं।
इस बार IPL जिओ सिनेमा पर फ्री में दिखाया जाएगा, जहां आप कई भाषाओं में कमेंट्री के साथ 4K रेजोल्यूशन का आनंद ले सकते हैं।
सचिन
सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात
तेंदुलकर ने कहा, "प्रशंसक सभी खेलों का एक अभिन्न अंग हैं। जिओ सिनेमा टीम द्वारा प्रशंसकों को केंद्र में रखते हुए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को जानकर बहुत अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि यह आने वाले कुछ नए काम की शुरुआत है। वायाकॉम-18 टीम के साथ काम करना खुशी की बात है और मैं एक रोमांचक साझेदारी की उम्मीद कर रहा हूं।"
बता दें, IPL 31 मार्च से शुरू हो रहा है।