LOADING...
सचिन तेंदुलकर ने लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर लिखा भावुक पोस्ट
सचिन ने किया लता के लिए भावुक पोस्ट

सचिन तेंदुलकर ने लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर लिखा भावुक पोस्ट

Feb 06, 2023
01:38 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दिवंगत महान भारतीय गायिका लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है। सचिन ने लिखा, 'मैं अगर बिछड़ भी जाउं, कभी मेरा गम ना करना। मेरा प्यार याद करके कभी आंख नम ना करना। तू जो मुड़ के देख लेगा मेरा साया साथ होगा। तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा।' इसके अलावा सचिन ने लिखा, 'आपको गए एक साल हो गया, लेकिन आपका साया मेरे साथ है।'

रिश्ता

लताजी को मां मानते थे सचिन

भारत रत्न लताजी का निधन 6 फरवरी, 2022 को हुआ था। उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड जैसे कई बड़े सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। लताजी को सचिन अपनी मां मानते थे और दोनों का रिश्ता काफी खास था। लताजी कभी भी सचिन का मैच देखने का मौका नहीं छोड़ती थीं। उन्हें क्रिकेट से काफी प्यार था और वह अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स के दौरान स्टेडियम में नजर आती थीं।

ट्विटर पोस्ट

सचिन द्वारा किया गया ट्वीट