SA20: फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल से भिड़ेगा सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जानिए टीमों का सफर और आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग SA20 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसका फाइनल मैच प्रिटोरिया कैपिटल और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच 11 फरवरी को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। इस लीग का यह पहला संस्करण खेला जा रहा है, ऐसे में फाइनल में जीतने वाली टीम का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। इस बीच दोनों टीमों के सफर और अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा प्रिटोरिया का सफर
राउंड रॉबिन प्रारूप में खेली जा रही लीग में प्रिटोरिया ने अपने 10 में से सात मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इस बीच उन्हें सिर्फ जोबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स और डरबन सुपर जायंट्स से एक-एक बार हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने पार्ल रॉयल्स को 29 रन से हराकर इस लीग के पहले खिताबी मुकाबले में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
मुश्किलों भरा रहा ईस्टर्न केप का सफर
सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने 10 में से अपने चार मैच जीते, जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बारिश के कारण उनके एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। ईस्टर्न केप ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। अपने सेमीफाइनल मैच में उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स को 14 रन से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया था।
इन बल्लेबाजों ने किया कमाल
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के ऐडन मार्करम ने अब तक कमाल किया है। उन्होंने 34.00 की औसत और 127.34 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बना लिए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में शानदार शतक (100) लगाया था। उनके साथी बल्लेबाज जे जे स्मट्स ने 202 रन बना लिए हैं। प्रिटोरिया की ओर से विलियम जॉर्ज जैक्स ने 38.57 की औसत और 201 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। उनके साथ खिलाड़ी फिल सॉल्ट ने 230 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों पर रहेगी नजरें
प्रिटोरिया के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने अब तक 10 मैचों में सर्वाधिक 18 विकेट ले लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 6.28 की इकॉनमी और 13.55 की औसत के साथ चटकाए हैं। उनके साथी गेंदबाज ईथन बॉश ने 20.78 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। ईस्टर्न केप से वैन डर मर्व ने 5.33 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट ले लिए हैं। मार्करम ने गेंदबाजी में 10 विकेट ले लिए हैं।