SA20: ऐडन मार्करम ने लगाया शतक, जोबर्ग सुपरकिंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची सनराइजर्स ईस्टर्न केप
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ऐडन मार्करम ने SA20 के सेमीफाइनल में जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है। मार्करम ने 58 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। छह चौके और छह छक्के लगाने वाले मार्करम ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। फाफ डु प्लेसिस और हेनरिक क्लासेन के बाद वह इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
इस तरह फाइनल में पहुंची सनराइजर्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 10 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मार्करम और जॉर्डन हर्मेन (48) की पारियों की बदौलत उन्होंने 213/5 का स्कोर खड़ा किया। लिजाड विलियम्स ने सुपरकिंग्स के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 54 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम 199/6 का स्कोर ही बना पाई।