SA20: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन को हराकर जीता लगातार दूसरा खिताब, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग के दूसरे सीजन का खिताबी मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया।
इसमें ईस्टर्न केप ने डरबन को 89 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/3 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में डरबन की टीम 115 रन पर ही ढेर हो गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह रहा फाइनल मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्टर्न केप ने टॉम एबल (55), ट्रिस्टन स्टब्स (56*), जॉर्डन हरमन (42) और कप्तान एडेन मार्करम (42*) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 204/3 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में डरबन की टीम 17 ओवर में 115 रन पर सिमट गई और 89 रन से मैच हार गई।
कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। ईस्टर्न केप की ओर से मार्को येन्सन ने 30 रन देकर 5 विकेट झटके।
अर्धशतक
एबल और स्टब्स ने जड़े अर्धशतक
मैच में ईस्टर्न केप के बल्लेबाज एबल ने 34 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए।
यह टी-20 क्रिकेट में उनका 13वां अर्धशतक रहा। उन्होंने पारी में 161.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
इसी तरह स्टब्स 30 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
उनकी स्ट्राइक रेट 186.76 की रही। वह 301 रन के साथ टूर्नामेंट में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
गेंदबाजी
येन्सन की घातक गेंदबाजी, झटके 5 विकेट
मैच में येन्सन ने 4 ओवर में 7.50 की इकॉनमी से 30 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक (20) विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।
उन्होंने 7 रन के कुल स्कोर पर जे जे स्मट्स (1) को आउट करते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने भानुका राजपक्षे (0), केशव महाराज (5), जूनियर डाला (15) और रीस टोपली (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई।
डरबन
खराब रही डरबन की बल्लेबाजी
डरबन से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 8 गेंदों में 3 रन बनाए, जबकि मैथ्यू ब्रीत्जके ने 27 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद वियान मूल्डर (38) और ड्वेन प्रिटोरियस (28) विकेट पर टिक जाने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
डरबन की ओर से सिर्फ 4 छक्के देखने को मिले, जबकि 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
प्रदर्शन
पूरे सीजन शानदार फॉर्म में रही ईस्टर्न केप
मार्करम की अगुवाई वाली ईस्टर्न केप ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में उसने केवल 2 ही मैच गंवाए। ग्रुप स्टेज के खत्म होने के बाद वह अंकतालिका में शीर्ष पर रही।
दूसरी ओर, महाराज की डरबन इस सीजन की दूसरी श्रेष्ठ टीम रही और वह अंकतालिका पर दूसरे स्थान पर थी, लेकिन वह फाइनल में ईस्टर्न केप से पार नहीं पा सकी और पहला खिताब जीतने से चूक गई।
इनामी राशि
ईस्टर्न केप की टीम हुई मालामाल
SA20 लीग में कुल इनामी राशि 70 मिलियन रैंड (करीब 31 करोड़ रुपये) है। ऐसे में लीग का खिताब जीतने वाली टीम को 34 मिलियन रैंड (करीब 15 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी गई है।
दूसरी ओर फाइनल मैच हारने वाली डरबन पर भी पैसाें की बारिश हुई है। उपविजेता टीम को 16.25 मिलियन रैंड (करीब 7.2 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली है।
हालांकि, यह राशि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तुलना में बहुत कम है।