दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: वनडे मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2-0 से हराने के बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य आगामी वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का होगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से हो जाएगी, जिसके अगले 2 मैच 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे। शुरुआती दो वनडे बफेलो पार्क में और आखिरी वनडे सेनवेस पार्क में खेला जाएगा। आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हैं 62 में से 44 वनडे मैच
दोनों टीमें का वनडे मैचों में अब तक कुल 62 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से 44 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 15 में कैरेबियाई टीम ने जीत का स्वाद चखा है। इस बीच 2 मैच बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है। प्रोटियाज टीम ने अपने घर पर खेलते हुए वर्चस्व बनाकर रखा है और वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 वनडे जीते हैं जबकि 5 में शिकस्त झेली है।
गेंदबाजी में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जेसन होल्डर ने अपने वनडे करियर में 36.30 की औसत के साथ 131 वनडे मैचों में 153 विकेट ले लिए हैं। उनके पास मेल्कम मार्शल (157) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अलजारी जोसेफ ने वनडे करियर अब तक 87 विकेट ले लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मार्लोन सैमुअल्स (89) से आगे निकल सकते हैं। वेन पार्नेल ने अपने वनडे करियर में 98 विकेट ले लिए हैं और वह अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे।
बल्लेबाजी में ये रिकॉर्ड्स होंगे दांव पर
तेम्बा बावुमा ने अब तक 23 वनडे में 910 रन बनाए हैं और वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। वैन डेर डूसन ने 67.16 की औसत से 1,679 रन बनाए हैं। वह रन के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज नील मैकेंजी (1,688) को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं। शाई होप ने 48.95 की औसत से 4,308 रन बनाए हैं। वह 4,500 रन का आंकड़ा छूने वाले वेस्टइंडीज के 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकेल्टन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, वैन डेर डूसेन, मार्को येन्सन, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर। बता दें, येन्सन, क्लासेन, मार्कराम और मिलर शुरुआती 2 वनडे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे और सिर्फ आखिरी मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे।
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: शाई होप (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, शमराह ब्रूक्स, यानिक कारिया, ओडियन स्मिथ, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, अल्जारी जोसेफ, केसी कार्टी, रोवमैन पॉवेल और शैनन गेब्रियल।
दोनों देशों के बीच इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
दोनों देशों के बीच हुई वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन जैक्स कैलिस (1,666) और शिवनारायण चंद्रपॉल (1,559) ने बनाए हैं। मौजूदा टीम से डेविड मिलर ने 67.00 की औसत से 335 रन बनाए हैं। दोनों देशों के बीच हुई वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट क्रमशः शान पोलक (44) और कैलिस (42) ने लिए हैं। मौजूदा टीम से इन दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट होल्डर (11) ने लिए हैं।