Page Loader
IPL 2020: CSK के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं रुतुराज गायकवाड़

IPL 2020: CSK के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं रुतुराज गायकवाड़

लेखन Neeraj Pandey
Sep 14, 2020
11:22 am

क्या है खबर?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ओपनिंग मैच खेलना है। सीजन की शुरुआत से पहले ही CSK को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं और उनके दो खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। दीपक चाहर ने कोरोना को हराकर टीम में वापसी कर ली है, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ अभी भी वापसी नहीं कर सके हैं। ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गायकवाड़ शुरुआत के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

बयान

रुतुराज का होगा दो कोरोना टेस्ट- CSK CEO

PTI के मुताबिक CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा, "प्रोटोकॉल के मुताबिक रुतुराज का दो कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। यदि वह निगेटिव होंगे तो वह टीम होटल बबल में वापसी करेंगे। अन्य स्टॉफ मेंबर्स निगेटिव पाए जा चुके हैं और वे सभी सामान्य हो चुके हैं।" रुतुराज सोमवार और मंगलवार को टेस्ट से गुजरेंगे और इसमें निगेटिव पाए जाने के बाद उनके सुरेश रैना की जगह लेने की उम्मीद है।

शुरुआती मैच

शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं रुतुराज

रुतुराज इंडिया ए के लिए लगातार खेलते हैं और इसी कारण कोरोना के अलावा उन्हें फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा। उन्हें दिल और फेंफड़ों से संबंधित टेस्ट कराने होंगे ताकि यह साफ हो सके कि वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। कोरोना और फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद रुतुराज एक हफ्ते के समय में टीम से जुड़ सकते हैं और इसी कारण उनके शुरुआती मैच मिस करने की उम्मीद है।

दीपक चाहर

कोरोना को हराकर ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं चाहर

28 अगस्त की शाम को दीपक चाहर समेत CSK के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे और अगले दिन रुतुराज गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाए गए थे। 10 सितंबर को चाहर ने कोरोना को मात दे दी थी और टीम के साथ जुड़ गए थे। हालांकि, ट्रेनिंग शुरु करने से पहले उन्हें भी फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था। चाहर के साथ पॉजिटिव पाए गए 12 सपोर्ट स्टॉफ के लोग भी निगेटिव हो चुके हैं।

रैना और हरभजन

इस सीजन से हट गए हैं रैना और हरभजन

एक साथ 13 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद सुरेश रैना ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया था। रैना ने खुद को इस सीजन से हटा लिया और इसका कारण कोरोना का डर बताया था। इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों से इस सीजन में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। इन दोनो दिग्गज खिलाड़ियों की जगह CSK ने किसी को भी साइन नहीं किया है।