रुतुराज गायकवाड़ टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 117 पारियों में यह कारनामा किया था। गायकवाड़ ने कंगारू टीम के खिलाफ 7 रन बनाते ही 116 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है।
गेल के नाम है यह रिकॉर्ड
विश्व में सबसे तेज टी-20 क्रिकेट में 4,000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने सिर्फ 107 पारियों में 4,000 रन बनाए थे। दूसरे स्थान पर शॉन मार्श हैं, जिन्होंने 113 पारियों में साल 2014 में यह कारनामा किया था। इसी तरह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 115 पारियों में यह रन बनाए थे। विराट कोहली ने 138 पारियों में 4,000 टी-20 रन पूरे किए थे।
कैसा रहा है गायकवाड़ का टी-20 करियर?
गायकवाड़ ने टी-20 क्रिकेट में 121 मुकाबले खेले हैं और इसकी 116 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 4,025 रन बनाए हैं। उनकी औसत 38.70 की रही है। गायकवाड़ ने टी-20 क्रिकेट में 5 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन नाबाद रहा है। यह सलामी बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलता है। चौथे टी-20 में वह 32 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
गायकवाड़ ने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में शानदार पारी खेली थी। वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट में शतक लगाया था। उन्होंने 57 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 13 चौके और 7 छक्के निकले थे। गायकवाड़ ने अपनी शुरुआती 21 गेंदों में 21 रन बनाए थे और अगली 36 गेंदों में 102 रन जोड़ डाले थे।
कैसा रहा है गायकवाड़ का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
गायकवाड़ ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 37.69 की औसत और 142.03 की स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है। उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2021 में खेला था। गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम का सदस्य बनाया गया है।