RR बनाम SRH: संजू सैमसन ने जमाया IPL करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे मैच में रविवार को शानदार अर्धशतक शतक जमा दिया।
यह उनके IPL करियर का 18वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 28 गेंद में पूरा किया। बीच के ओवर्स में लगातार झटकों के कारण टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में सैमसन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को उबारा।
आइए सैमसन की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही सैमसन की पारी और साझेदारी
सैमसन टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 171.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 55 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
कप्तान सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ 40 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
सैमसन के अलावा RR की पारी में जोस बटलर (54) और यशस्वी (54) ने भी अर्धशतक जमाए।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है सैमसन का IPL करियर
28 साल के सैमसन ने IPL में 2013 से लेकर 2023 तक अब तक 139 मैच खेले हैं। 135 पारियों में उन्होंने 29.35 की औसत और 136.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,581 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 119 रन का है और 3 शतकों के अलावा वह 18 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
सैमसन राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 111 मैच में 2,904 रन बनाए हैं।