Page Loader
RR बनाम RCB: 'प्लेयर ऑफ द मैच' वेन पार्नेल ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
वेन पार्नेल ने RCB के खिलाफ 3 विकेट झटके (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

RR बनाम RCB: 'प्लेयर ऑफ द मैच' वेन पार्नेल ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

May 14, 2023
08:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 3 विकेट झटके। उन्होंने जोस बटलर को 0 रन पर आउट किया। इसके बाद RR के कप्तान संजू सैमसन भी पर्नेल का शिकार बने। वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। पर्नेल ने जो रूट (15 गेंद, 10 रन) को भी आउट किया। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन खर्च किए।

करियर

कैसा रहा है पर्नेल का IPL करियर? 

पर्नेल ने RR के खिलाफ मैच में 3.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। उन्होंने IPL में 31 मैच खेले हैं और 24.57 की औसत से 35 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/10 का रहा है। उनकी स्ट्राइक रेट 19.43 की रही है। पर्नेल की शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पर्नेल ने अपना पहला IPL मुकाबला 10 अप्रैल, 2011 को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला था।

सीजन

इस सीजन कैसा रहा है पर्नेल का प्रदर्शन?

पर्नेल ने इस सीजन 5 मैच खेले हैं और 17.67 की औसत से 9 विकेट लिए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 12.00 की रही है। उन्होंने 8.83 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 159 रन बनाए हैं। पर्नेल ने 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25.64 की औसत से 59 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 विकेट का रहा है।

जीत

RCB ने ऐसे जीता मुकाबला 

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक (54) की मदद से 171/5 का स्कोर बनाया था। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 55 रन की पारी खेली। जवाब में RR की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और सिर्फ 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पर्नेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल और करण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। RR का कोई बल्लेबाज मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाया।