DC बनाम KKR: सुनील नरेन पहले IPL शतक से चूके, बनाया अपना सर्वोच्च टी-20 स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। वह अपने IPL करियर के पहले शतक से चूक गए। उन्होंने इस बीच अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। दिलचस्प रूप से यह उनके टी-20 क्रिकेट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बन गया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
जोरदार रही नरेन की पारी
KKR की ओर से पारी की शुरुआत करने आए नरेन ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने विपक्षी कप्तान ऋषभ पंत ने कई गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन वह निरंतर रन बटोरते चलते गए। जोरदार बल्लेबाजी कर रहे नरेन 39 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
नरेन ने रघुवंशी के साथ की 104 रन की साझेदारी
नरेन ने रघुवंशी के साथ मिलकर 48 गेंदों में 104 रन की साझेदारी निभाई। ये KKR की ओर से DC के विरुद्ध दूसरे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। KKR का प्रतिनिधित्व करते हुए गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी ने DC के विरुद्ध दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े थे। ये KKR की ओर से DC के विरुद्ध दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
नरेन ने पॉवरप्ले ओवर्स के दौरान ही पूरा किया अपना अर्धशतक
नरेन ने पॉवरप्ले ओवर्स के दौरान ही अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह शुरुआती 6 ओवरों के दौरान नरेन का तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 3 पारियों में 44.66 की औसत के साथ 134 रन बनाये हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 206.15 की रही है। उन्होंने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 47 रन की पारी खेली थी। वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 रन ही बना सके थे।
नरेन के टी-20 करियर पर एक नजर
नरेन ने अपने IPL करियर में 165 मैचों में 163.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,180 रन बनाए हैं। इस बीच उनके नाम 5 अर्धशतक हैं। टी-20 क्रिकेट में इस दिग्गज ने 3,800 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। आज उन्होंने इस प्रारूप में अपना 15वां अर्धशतक जमाया है। अपनी इस पारी के दौरान नरेन ने अपना सर्वोच्च टी-20 स्कोर बनाया और अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 को पीछे छोड़ दिया।