IPL में RR और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना दिल्ली कैपिलटल्स (DC) से होगा। यह मैच 28 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ RR अपना पहला मुकाबला जीतकर अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तो दूसरी तरफ DC को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
DC और RR जब भी मैदान पर उतरती है तो दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। अब तक कुल 27 मैचों में DC और RR आमने-सामने हुई है, जिसमें से 14 में RR को जीत मिली है, जबकि DC ने 13 में जीत हासिल की है। IPL 2023 में इकलौती भिड़ंत में RR को जीत मिली थी। DC ने इस टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 207 रन बनाया है, RR का सर्वाधिक स्कोर 222 रन बनाया है।
DC के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
DC के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने RR के खिलाफ 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 38.14 की औसत और 126.84 की स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए हैं। DC के कप्तान ऋषभ पंत ने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 9 मैच में 59.5 की औसत से 357 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने RR के खिलाफ 12 मैच में 13 विकेट झटके हैं। अक्षर पटेल के नाम 14 मैच में 12 विकेट है।
RR के इन खिलाड़ियों का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने DC के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 167.98 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 383 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा है। संजू सैमसन ने DC के खिलाफ 16 मैच में 136.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 286 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने DC के खिलाफ 18 मैच में 20 विकेट झटके हैं। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के नाम 16 मैच में 19 विकेट है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीम का प्रदर्शन
सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR ने 53 मैच खेले हैं। 34 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है और 19 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन है। DC की टीम ने इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं। 2 मैच में उन्हें जीत मिली है और 4 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है।