RR बनाम DC: जोस बटलर ने जड़ा IPL करियर का 17वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 11वें मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक (79) जड़ा है। यह उनके IPL करियर का 17वां और इस सीजन का दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 98 रन की बड़ी साझेदारी की। आइए बटलर की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही बटलर की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी की शुरुआत करने आए बटलर ने संभलकर बल्लेबाजी की और अपने जोड़ीदार यशस्वी को को खुलकर खेलने का पूरा मौका दिया। उनके आउट होने के बाद उन्होंने अपने हाथ खोले और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर 51 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 शानदार छक्का भी लगाया। यह उनका मौजूदा सीजन में दूसरा अर्धशतक रहा।
शानदार रहा है बटलर का IPL करियर
बटलर का अब तक का IPL करियर बहुत ही गजब का रहा है। उन्होंने 85 मैचों की 84 पारियों में 40 से अधिक की बेहद शानदार औसत और 151 की दमदार स्ट्राइक रेट से 2,983 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 124 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 296 चौके और 140 छक्के भी जड़े हैं। वह 11 बार नाबाद भी रहे हैं।
DC ने दिया 200 रन का लक्ष्य
RR ने DC के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए हैं। बटलर के अलावा जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी (60) खेली। अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली। DC की ओर से मुकेश कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए।