RR बनाम DC: डेविड वार्नर ने अर्धशतक जड़कर IPL में पूरे किए सबसे तेज 6,000 रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वार्नर ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने IPL करियर का 57वां अर्धशतक लगाया और इस दौरान लीग में अपने 6,000 रन पूरे किए। इसके साथ-साथ वह सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उनकी पारी और उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही वार्नर की पारी
DC की खराब शुरुआत रही और 0 के स्कोर तक टीम ने पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे के रूप में अपने प्रमुख विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में वार्नर ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने जीत के लिए मिले 200 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 55 गेंदों में 65 रन बनाए। इस बीच उन्होंने ललित यादव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की।
वार्नर ने सबसे कम पारियों में पूरे किए अपने 6,000 रन
IPL में वार्नर अब विराट कोहली (6,727) और शिखर धवन (6,370) के बाद 6,000 रन पूरे करने में सफल रहे हैं। उन्होंने 165 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है और वह सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 188 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था। इनके अलावा धवन की बात करें तो उन्होंने 199 पारियों में अपने 6,000 रन पूरे किए थे।
बेमिसाल रहा है वार्नर का IPL करियर
वार्नर का अब तक का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने 165 मैचों की 165 पारियों में 40 से ऊपर की बेहद शानदार औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 6,037 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच 126 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक छक्के भी जड़े हैं। वह 22 बार नाबाद रहे हैं।
DC की लगातार तीसरी हार
IPL 2023 के 11वें मैच में RR के खिलाफ DC को 57 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC की टीम डेविड वार्नर के अर्धशतक (65) के बावजूद 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। DC की लगातार तीसरी हार है। इसके साथ ही RR ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी तरफ DC की टीम नौवें स्थान पर मौजूद है।