IPL 2020: चौथे मुकाबले में RR ने CSK को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को रोमांचक अंदाज में 16 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने संजू सैमसन (74) और कप्तान स्टीव स्मिथ (69) की बदौलत 216/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK टीम फाफ डुप्लेसिस (72) और शेन वॉटसन (33) की बदौलत 200/6 रन ही बना पाई। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
IPL में CSK के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने सैमसन
संजू सैमसन ने महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और RR के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। वह CSK के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में केएल राहुल के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए है। वह IPL में एक पारी में दो बार नौ या अधिक छक्के जड़ने वाले पांचवे बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने पारी में 32 गेंदों पर नौ छक्के और एक चौके की मदद से 74 रन बनाए।
UAE में IPL का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बनी RR
RR ने 20 ओवर में 216/7 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए सभी IPL मैचों में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है। उससे पहले यह रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब 206/4 के नाम था। RR की पारी में कुल 17 छक्के लगाए गए हैं। ऐसे में RR की टीम CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ पहले पायदान पर आ गई है।
स्टीव स्मिथ ने IPL में पूर किए 50 छक्के
RR के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों से 69 रन बनाए। अपनी पारी में लगाए गए चार छक्कों की बदौलत स्मिथ ने IPL में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं। अब उनके छक्कों की संख्या 53 है।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार सातवीं बार विफल रहे उथप्पा
रोबिन उथप्पा RR की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन महज पांच रन बनाकर आउट हो गए। वह चौथे नंबर पर खेलते हुए लगातार सातवीं बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इसी तरह CSK के लूंगी नगिड़ी ने पारी के 20वें ओवर में चार छक्के खाते हुए कुल 30 रन खर्च किए। अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में वह क्रिस जॉर्डन और अशोक डिंडा के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए।
जोफ्रा आर्चर ने दो गेंद पर जड़े चार छक्के
RR की पारी के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने नगिडी की दो बॉल पर चार छक्के जड़ दिए। दरअसल, नगिड़ी ने दो नो बॉल फेंकी थी तो आर्चर ने उन्हें भी सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। उन्होंने आठ गेंदों पर 27 रन बनाए।
RR ने इस तरह हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने पहले ओवर में विकेट गवां दिया, लेकिन उसके बाद सैमसन और स्मिथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंच दिया। अंतिम ओवर में आर्चर की तूफानी पारी ने स्कोर को 216/7 पर पहुंचा दिया। जवाब में CSK के ओपनर वॉटसन और मुरली विजय ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। उनके आउट होने के अन्य बल्लेबाज नहीं टिक सके और पूरी टीम 200/6 रन ही बना सकी।