Page Loader
IPL 2020: स्टोक्स के शतक से RR ने MI को हराया, सीजन से बाहर हुई CSK

IPL 2020: स्टोक्स के शतक से RR ने MI को हराया, सीजन से बाहर हुई CSK

लेखन Neeraj Pandey
Oct 25, 2020
11:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 45वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ RR ने प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने हार्दिक पंड्या (60*) की बदौलत 195/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, बेन स्टोक्स (107*) और संजू सैमसन (54*) ने RR को शानदार जीत दिलाई। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक ने MI के लिए लगाया संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक

हार्दिक पंड्या जब बल्लेबाजी करने आए तब MI का स्कोर 13 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 101 रन था। इसके बाद उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदों में अपना चौथा IPL अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने 21 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल रहे। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में 26 रन बनाकर MI को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

छक्के

IPL में दो बार एक ओवर में चार छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक

पंड्या ने अंकित राजपूत द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर में चार छक्के लगाए जिसमें आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के आए। IPL में एक ओवर में चार छक्के लगाने का कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। राजपूत ने अपने चार ओवर्स में बिना कोई विकेट लिए 60 रन लुटाए जो इस सीजन की दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी है। सिद्धार्थ कौल ने MI के खिलाफ सबसे अधिक 64 रन लुटाए थे।

बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने लगाया IPL में दूसरा शतक

इस सीजन अब तक बड़ी पारी नहीं खेल सके बेन स्टोक्स ने बेहद अहम मुकाबले में RR के लिए अपना पहला शतक लगाया। स्टोक्स ने मात्र 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 59 गेंदों में शतक भी लगाया। उन्होंने 60 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। स्टोक्स ने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। चौथे विकेट के लिए स्टोक्स ने संजू सैमसन (54*) के साथ मिलकर 152 रनों की साझेदारी की।

RR

इस तरह RR ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को हार्दिक ने 195/5 के स्कोर तक पहुंचाया। MI ने आखिरी तीन ओवर्स में 74 रन बनाए थे। जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने RR के लिए 2-2 विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए RR ने पावरप्ले में 44 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, स्टोक्स (107*) और सैमसन (54*) ने 152 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। MI के लिए जेम्स पैटिंसन ने दो विकेट लिए।

अंक तालिका

प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK

CSK ने आज RCB को आठ विकेट से हराया था, लेकिन RR की जीत ने उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया है। इस सीजन प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होने वाली CSK पहली टीम बन गई है। 12 मैचों में 10 अंकों के साथ RR फिलहाल छठे स्थान पर है और उनकी उम्मीदें अभी जिंदा हैं। RCB और MI के 11-11 मैचों में 14-14 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण MI पहले स्थान पर है।