WPL: बैंगलोर ने यूपी के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना यूपी वारियर्स से हो रहा है।
मुकाबले में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। RCB की टीम ने अब तक खेले अपने तीनों मैच गंवाए हैं।
यूपी को अब तक खेले 2 में से 1 मैच में जीत मिली है और 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सहाना पवार, कोमल जांजड, रेणुका ठाकुर सिंह।
पिच रिपोर्ट
कैसा होगा ब्रेबोर्न की पिच का मिजाज?
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए 3 में से 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 3 में से 2 मैच जीती हैं। बाउंड्री काफी छोटी है जिसमें खास करके पीछे के साइड केवल 47 मीटर की बाउंड्री है।
पिच सूख रही है तो स्पिनर्स को अधिक मदद मिल सकती है। हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
टीवी इंफो
कहां लाइव देख सकते हैं मैच?
बैंगलोर और यूपी के बीच होने वाला मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा और इसे स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। मोबाइल और लैपटॉप में मैच को Jiocinema ऐप या वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
कमेंट्री 5 भाषाओं में उपलब्ध होगी और लाइव स्ट्रीम कर रहे दर्शक अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं। मैच को बिल्कुल फ्री दिखाया जा रहा है।