IPL 2023: MI ने RCB को दिया 172 रन का लक्ष्य, तिलक वर्मा की उम्दा पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पांचवे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/7 का स्कोर बनाया है।
MI से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक रन (84*) बनाए। उनके अलावा नेहल वढेरा ने 21 रन का योगदान दिया।
RCB की ओर से कर्ण शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 32 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
MI की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
MI ने पॉवरप्ले में गंवाए 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी MI की खराब शुरुआत रही और टीम ने 11 के स्कोर पर ईशान किशन (10) का विकेट खो दिया।
अगले बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में MI को रोहित शर्मा से उम्मीद थी, लेकिन टीम के कप्तान सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
MI ने पॉवरप्ले के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए।
तिलक
तिलक वर्मा ने खेली उम्दा पारी
MI के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर 48 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
मुश्किल घड़ी में तिलक ने कमाल की बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। उन्हें दूसरे छोर से डेब्यू कर रहे वढेरा का अच्छा साथ मिला।
तिलक और वडेरा ने पांचवे विकेट के लिए 30 गेंदों में 60 रन की साझेदारी की। उन्होंने 46 गेंदों में नाबाद 84 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी
सिराज ने RCB से पूरे किए 50 विकेट
मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
सिराज RCB से 50 विकेट पूरे करने वाले सिर्फ छठे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले इस टीम से युजवेंद्र चहल, अनिल कुंबले, श्रीनाथ अरविंद, विनय कुमार और हर्षल पटेल 50 विकेट ले चुके हैं।
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपने 4 ओवर में 32 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
आकाशदीप को भी 1 विकेट मिला।
इंजरी
टॉपली के कंधे में लगी चोट, मैदान छोड़कर गए
MI की पारी का आठवां ओवर कर्ण शर्मा फेंकने आए, जिसकी तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने फाइन लेग पर शॉट लगाया, जिसे रोकने के प्रयास में रीस टॉपली अपना कंधा चोटिल करा बैठे।
वह दर्द में असहज नजर आ रहे थे और तुरंत मैदान से बाहर चले गए।
मैदान छोड़ने से पहले उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 14 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की थी।
रोहित
रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
आज के मैच में सिर्फ 1 रन बनाने वाले रोहित ने IPL में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने 2,000 रन पूरे किए हैं। वह लीग में नंबर 4 पर खेलते हुए 2,392 रन बना चुके हैं।
रोहित IPL में 50वीं बार 5 रन से नीचे के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए हैं।
रोहित टी-20 क्रिकेट में 200वें मैच में कप्तानी कर रहे हैं। सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और डेरेन सैमी टी-20 क्रिकेट में उनसे ज्यादा कप्तानी कर चुके हैं।