IPL 2020 नीलामी: RCB को इन खिलाड़ियों पर लगाना चाहिए दांव, जिता सकते हैं खिताब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न के लिए नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को कोलकाता में होना है। IPL के इस मेगा इवेंट में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। इस सीज़न की नीलामी के लिए सभी टीमों ने कुल 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया है। इन खिलाड़ियों में से ही सभी टीमें कुल 73 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी। आइए जानते हैं कि नीलामी में RCB को किन खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए।
ऑक्शन में 12 खिलाड़ियों को खरीद सकती है RCB
IPL 2020 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था। अब नीलामी में RCB सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। RCB के पास 27.90 करोड़ रुपये हैं। नीलामी में बैंगलोर छह भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है। RCB ने मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्शदीप नाथ, कुल्टर नाइल, कॉलिन डि ग्रांडहोम, प्रयास रे बर्मन, टिम साउथी, कुलवंत खेजरोलिया, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, डेल स्टेन और मिलिंद कुमार को रिलीज़ किया।
RCB को इन विभाग में है खिलाड़ियों की ज़रूरत
12 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद अब RCB को सभी विभाग में बेहतरीन खिलाड़ियों की ज़रूरत है। RCB के पास देवदत्त पड्डीकल के रूप में शानदार ओपनर बल्लेबाज़ है। पड्डीकल ने हाल ही में सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में RCB को एक बेहतरीन ओपनर की ज़रूरत है। इसके साथ ही उसे ऑलराउंडर और पिंच हिटर की भी ज़रूरत है। वहीं RCB को कुछ तेज़ गेंदबाज़ भी खरीदने चाहिए।
ओपनिंग के लिए जेसन रॉय और मार्टिन गप्टिल हो सकते हैं अच्छे विकल्प
RCB को एक विस्फोटक ओपनर की ज़रूरत है। ऐेसे में इंग्लैंड के जेसन रॉय या न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल उसके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। रॉय के नाम टी-20 क्रिकेट के 199 मैचों में 145.64 के स्ट्राइक रेट से 5,000 रन हैं। टी-20 में रॉय चार शतक भी लगा चुके हैं। वहीं गप्टिल के नाम इस फॉर्मेट में 236 मैचों में 130.08 के स्ट्राइक रेट से 6,805 रन हैं। टी-20 में गप्टिल के भी नाम चार शतक दर्ज हैं।
इन गेंदबाज़ों पर RCB को लगाया जाना चाहिए दांव
नीलामी में RCB को ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड, इंग्लैंड के डेविड विली, भारत के पीयुष चावला और मोहित शर्मा पर दांव लगाना चाहिए। चावला के पास अपार अनुभव है। IPL में चावला 150 विकेट ले चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के डेविड विली तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड RCB के लिए मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं। हेज़लवुड के पास किसी भी कंडीशन में गेंदबाज़ी करने की काबिलियत है।
ये पिंच हिटर RCB को जिता सकते हैं खिताब
RCB के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में वर्ल्ड के दो टॉप क्लास बल्लेबाज़ हैं। इसके साथ ही फ्रेंचाइज़ी ने शिवम दुबे को भी रिटेन किया है। ऐसे में हमारा मानना है कि RCB को अब दो पिंच हिटर बल्लेबाज़ों की ज़रूरत है। इसके लिए ग्लेन मैक्सवेल और शिमरन हेटमायर अच्छे विकल्प रहेंगे। मैक्सवेल विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। साथ ही ये दोनों बल्लेबाज़ RCB को इस बार खिताब जिता सकते हैं।
RCB को कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भी है ज़रूरत
RCB को अगर IPL 2020 का खिताब अपने नाम करना है, तो उसे टीम में कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर को जोड़ना होगा। ऑलराउंडर के तौर पर RCB के लिए साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस, वेस्टइंडीज़ के कार्लोस ब्राथवेट और इंग्लैंड के सैम कर्रन बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। RCB को नीलामी में इनमें से दो ऑलराउंडर को ज़रूर खरीदना चाहिए। नीलामी में ओवरसीज़ खिलाड़ियों में RCB को एक ओपनर, एक पिंच हिटर, दो ऑलराउंडर और दो तेज़ गेंदबाज़ ज़रूर खरीदने चाहिए।