IPL 2020: तीसरे मुकाबले में RCB ने SRH को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को रोमांचक अंदाज में 10 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने देवदत्त पडिक्कल (56) और एबी डिविलियर्स (51) की बदौलत 163/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH टीम जॉनी बेयरस्टो (61) और मनीष पांडे (34) की बदौलत 153 रन पर आल आउट हो गई। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
RCB के लिए 200 छक्के जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने डिविलियर्स
डिविलियर्स ने 51 रनों की पारी में दो छक्के जड़े। वह RCB के लिए 200 छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनके छक्कों की संख्या 201 पहुंच गई है। इस मामले में क्रिस गेल 239 उनसे आगे हैं। डिविलियर्स ने IPL में SRH के खिलाफ चौथा अर्द्धशतक जड़ने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनके IPL करियर का 34वां अर्द्धशतक भी था। डिविलियर्स IPL में सबसे ज्यादा 11 बार रन आउट होने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL के डेब्यू मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने देवदत्त
RCB की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने 42 बॉल में शानदार 56 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही वह IPL के डेब्यू मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा (20 साल 76 दिन) बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीवत्स गोस्वामी ने 19 साल एक दिन की उम्र में डेब्यू मैच में अर्द्धशतक जड़ा था। इसी तरह वह RCB के लिए सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
पिछले 10 मैचों में RCB के खिलाफ पहली बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके वॉर्नर
HRS की ओर से ओपनिंग करने उतरे डेविन वॉर्नर छह रन पर आउट हो गए। RCB के खिलाफ पिछले 10 मैचों में पहली बार वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। पिछले 10 मैचों में उन्होंने एक शतक और सात अर्द्धशतक जड़े थे। इसी तरह RCB के तेज गेंदबाज उमेश यादव IPL में सबसे ज्यादा 17 बार 40 से अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में लक्ष्मीपति बालाजी और डेरेन ब्रावो ने 16-16 दूसरे पायदान पर है।
आरोन फिंच बने सबसे ज्यादा आठ IPL फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी
इस मैंच में RCB के लिए ओपनिंग मेें उतरने के साथ ही आरोन फिंच IPL में सबसे ज्यादा आठ फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल छह-छह फ्रेंचाइजी के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
RCB के लिए 50 मैच जीतने वाले कप्तान बने विराट कोहली
सोमवार को खेले गए मैच के साथ कोहली ने IPL में 111 मैचों में RCB की कप्तानी की है। इस जीत के साथ ही वह बतौर कप्तान RCB के लिए 50 मैच जीतने वाले कप्तान भी बन गए हैं। वह IPL इतिहास में 50 से ज्यादा जीत हासिल करने वाले चौथे कप्तान भी बन गए हैं। इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं। उन्होंने बतौर कप्तान चेन्नई के लिए 100 मैचे जीते हैं।
RCB ने इस तरह हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 10.5 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए थे। हालांकि, SRH ने उन्हें 163/5 के स्कोर पर रोक दिया। दूसरी पारी में SRH ने जल्द ही वॉर्नर का विकेट गवां दिया। बेयरस्टो-पांडे ने टीम को जिताने का प्रयास किया, लेकिन चहल ने तीन विकेट लेकर SRH की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया। SRH 19.4 ओवर में 153 पर ढेर हो गई। चहल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिला।