IPL 2020: RCB ने RR को हराकर हासिल की छठी जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन में उसकी छठी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने कप्तान स्टीव स्मिथ (57) और रोबिन उथप्पा (41) की बदौलत 177/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RCB ने कप्तान विराट कोहली (43) और डिविलियर्स (55*) की पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
IPL में 4,500 रन पूरे करने वाले नौवे खिलाड़ी बने उथप्पा
रोबिन उथप्पा ने अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत IPL में 4,500 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले नौवे खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (5,716) पहले पायदान पर है। इसी तरह इस पारी के साथ उथप्पा के RCB के लिखाफ सबसे ज्यादा (598) रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पारी के दौरान मैकुलम (569) और रहाणे (579) को पीछे छोड़ा। इस मामले में एमएस धोनी (804) पहले पायदान पर हैं।
IPL 2020 में कप्तान के तौर तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान अपने IPL करियर का 12वां अर्द्धशतक पूरा किया। यह इसी सीजन में उनका तीसरा अर्द्धशतक था। ऐसे में वह इस सीजन में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। पहले पायदान पर KXIP के कप्तान केएल राहुल चार अर्द्धशतक हैं। इसी तरह स्मिथ RR के लिए सबसे ज्यादा आठ अर्द्धशतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। इस मामले में रहाणे (19) पहले नंबर पर हैं।
क्रिस मॉरिस ने की IPL करियर की दूसरी बेहतरीन गेंदबाजी
क्रिस मॉरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनके IPL करियर का दूसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी विश्लेषण है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में KKR के खिलाफ 23 रन देकर चार विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने इस मैच में सभी चारों विकेट विदेशी खिलाडि़यों के लिए हैं। उनसे पहले सोहेल तनवीर, वाई अब्दुल्ला और लक्ष्मीपति बालाजी भी यह कारनामा कर चुके हैं। मॉरिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
सीजन में पहली बार तीन ओवर तक चली RR को अपनिंग जोड़ी
RR की ओपनिंग में आए रोबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स ने 5.4 ओवर में 50 रन जोड़े। इस सीजन में पहली बार RR की ओपनिंग जोड़ी तीन ओवर तक टिकी है। खास बात यह है कि सीजन में यह RR की पांचवीं ओपनिंग जोड़ी है।
RCB ने ऐसे हासिल की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR को ओपनर रोबिन उथप्पा (41) और बेन स्टोक्स (15) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान स्मिथ (57) ने स्कोर को 177/6 तक पहुंचा दिया। जवाब में RCB के ओपनर देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (43) और डिविलियर्स (55*) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।