
रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वापस लिया संन्यास, अब इस देश से करेंगे डेब्यू
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेते हुए एक बार फिर से मैदान पर लौटने का फैसला किया है। अप्रैल 2022 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले 41 वर्षीय टेलर ने ऐलान किया है कि वह टी-20 विश्व कप एशिया-पूर्व एशिया-प्रशांत क्वालीफायर टूर्नामेंट में समोआ की ओर से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट ओमान में खेला जाएगा और क्वालीफिकेशन की दिशा में समोआ के लिए अंतिम कदम है। आइए टेलर के आंकड़े जानते हैं।
पोस्ट
टेलर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
टेलर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'संन्यास से वापस आ रहा हूं। यह आधिकारिक है। मुझे गर्व है कि मैं समोआ से खेलने जा रहा हूं। यह सिर्फ क्रिकेट में वापसी नहीं है, बल्कि अपनी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान है। मैं उत्साहित हूं कि अनुभव साझा कर सकूं और मैदान में योगदान दे सकूं।' बता दें कि टेलर की मां लोटे समोआ की रहने वाली हैं। इसलिए उन्हें समोआ से खेलने का अवसर मिला है।
उत्साह
समोओ से खेलने के लिए उत्साहित हैं टेलर
टेलर ने लिखा, 'हां, मैं उत्साहित हूं। कुछ महीनों से इस पर विचार चल रहा था, लेकिन जाहिर है कि टीम की घोषणा आज ही हुई है, इसलिए मुझे अपनी मां के जन्मस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसे रोमांचक बनाना था।' उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा सोचा था कि यह कोचिंग और अन्य क्षेत्रों में ज्यादा होगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खेलूंगा, लेकिन अब मैं वहां (समोओ) जाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।'
फिटनेस
फिटनेस पर क्या बोले टेलर?
टेलर ने लिखा, 'हां, जाहिर है मैंने पहले जितना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन मैंने कुछ टूर्नामेंट खेले हैं। ऐसा नहीं है कि मैं तीन या चार साल बिना खेले रहा हूं। हां, मुझे जितनी जल्दी हो सके गति पकड़नी होगी। मैने यह देखने के लिए कि शरीर कैसी प्रतिक्रिया देता है, एक-दो महीने कड़ी ट्रेनिंग की और अच्छी बात यह रही कि मेरी फिटनेस 41 साल की उम्र जैसी नहीं है। टूर्नामेंट में मेरी फिटनेस काफी अच्छी रहेगी।'
करियर
न्यूजीलैंड के लिए कैसा रहा है टेलर का अंतरराष्ट्रीय करियर?
टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट में 44.16 की औसत से 7,684 रन बनाए हैं। इनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने 236 वनडे में 47.52 की औसत से 8,602 रन अपने नाम किए हैं। इनमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 102 टी-20 मुकाबलों में 122.38 के स्ट्राइक रेट से 1,909 रन बनाए हैं। इनमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अप्रैल 2022 में संन्यास ले लिया था।