कौन हैं पूर्व रग्बी खिलाड़ी रॉस अडायर, जो अब आयरलैंड के लिए खेलेंगे क्रिकेट?
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम टीम में लोरकन टकर की जगह पूर्व रग्बी खिलाड़ी रॉस अडायर को चुना गया है।
टकर ने अबू धाबी इंटरनेशनल टी-20 लीग में खेलने के लिए इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके लिए उन्होंने अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) भी प्राप्त कर लिया है, हालांकि, टकर वनडे सीरीज में वापसी करेंगे।
आइए जानते हैं कि रॉस अडायर कौन है?
रॉस अडायर
रॉस अडायर कौन हैं?
रॉस आरयलैंड में लीस्ट ए क्रिकेट के प्रमुख नाम मार्क अडायर के भाई हैं।
मार्क ने अब तक सात लिस्ट ए और 15 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें एक शतक के साथ 438 रन बनाए हैं और चार विकेट लिए हैं।
वहीं, रॉस 2014-15 सीजन में प्रो-12 प्रतियोगिता में उल्स्टर के लिए खेले थे। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं।
उन्होंने 2021 में नॉर्दर्न नाइट्स के लिए लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी।
बयान
रॉस ने टीम में चुने जाने के बाद क्या कहा?
टीम में चुने जाने के बाद रॉस ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं सीरीज शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं।"
रॉस ने आगे कहा, "मैंने कुछ साल पहले गैरी विल्सन के साथ काफी खुली और ईमानदार बातचीत की थी। गैरी ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं क्रिकेट से प्यार करता हूं और मार्क के साथ उच्चतम स्तर पर आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मेरे लिए गर्व की बात है।"
एंड्रयू व्हाइट
आयरलैंड क्रिकेट ने रॉस को लेकर क्या कहा?
रॉस के टीम में चुने जाने के बाद नेशनल सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने कहा, "आने वाले बेहद व्यस्त साल को देखते हुए हमने रॉस को टीम में चुना है। उनका देश के लिए क्रिकेट खेलना नया हो सकता है, लेकिन उन्होंने रग्बी में ऐसा किया है।"
उन्होंने कहा, "रॉस ने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के बाद अपने खेल के लिए कड़ी मेहनत की है। हमें उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जैसा वह घरेलू क्रिकेट में करते आए हैं।"
एंड्रयू बालबर्नी
आयरलैंड की टीम
आयरलैंड की टी-20 टीम- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, टायरोन केन, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर और बेन व्हाइट।
आयरलैंड वनडे टीम- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, ग्राहम ह्यूम, टाइरोन केन, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर और लोरकन टकर।