WWE: रोंडा राउज़ी ने खुद को किया दूर, कई सुपरस्टार्स छोड़ सकते हैं कंपनी
WWE को रेसलमेनिया के बाद कुछ बड़े झटके लगे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनी अपने कुछ टॉप सुपरस्टार्स को खोने की कगार पर है। कुछ सुपरस्टार्स व्यक्तिगत कारणों से कंपनी से दूर हैं तो वहीं कुछ ने तो खुद को रिलीज़ किए जाने की मांग कर दी है। यदि ये सुपरस्टार्स जाते हैं तो निश्चित तौर पर WWE को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें, कौन-कौन हैं वो सुपरस्टार जो कंपनी छोड़ सकते हैं।
रेसलमेनिया के बाद से नहीं दिखी हैं साशा बैंक्स
रेसलमेनिया में बेली के साथ अपना रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने के बाद से साशा बैंक्स WWE में नजर नही आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रेसलमेनिया पर हराए जाने से नाराज साशा ने कंपनी से खुद को रिलीज़ करने की मांग की थी। इसके बाद न तो वह रॉ और न ही स्मैकडाउन सुपरस्टार शेक-अप में दिखाई दीं और ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने उन्हें कुछ दिनों की छुट्टी दे रखी है।
लंबे समय तक दूर रहेंगी 'राउडी' रोंडा राउज़ी
रेसलमेनिया के बाद रोंडा कंपनी के साथ रहेंगी या नहीं इस पर लंबे समय से बहस चल रही थी, लेकिन फिलहाल चीजें साफ हो चुकी हैं। रोंडा राउज़ी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया जिसमें उन्होंने #impregnationvacation का इस्तेमाल किया था। इससे साफ जाहिर होता है कि रोंडा अपने पति ट्रेविस ब्राउन के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती हैं और वह बच्चे को जन्म देना चाहती हैं।
रोंडा राउज़ी का इंस्टाग्राम पोस्ट
ल्यूक हार्पर ने की खुद को रिलीज़ करने की मांग
हार्पर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने WWE से खुद को रिलीज़ किए जाने की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैंने WWE से अपने रिलीज़ की बात की है। पिछले छह साल मेरे लिए काफी शानदार रहे जिनमें मैंने अपने दोस्तों के साथ दुनियाभर की सैर की। मैंने जिनके भी साथ रिंग शेयर किया है मैं उन सबको धन्यवाद कहना चाहता हूं।"
ल्यूक हार्पर ने किया ट्वीट
सैनिटी टैग टीम के सदस्य भी छोड़ रहे हैं WWE
सैनिटी टैग टीम के सदस्य रहे अलेक्जेंर वोल्फ ने भी घोषणा की है कि वह WWE छोड़ रहे हैं। सुपरस्टार शेक-अप में उनके सैनिटी टीम के दोस्त एरिक यंग को स्मैकडाउन में भेज दिया गया जिसके बाद अकेलेे बचे वोल्फ ने कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी उन्हें रोकने की कोशिश करती है या फिर आसानी के साथ उन्हें रिलीज़ कर देती है।