WWE: रोमन रेंस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मंडे नाइट रॉ पर वापसी करेंगे रोमन
रोमन रेंस ने जब WWE छोड़ने की घोेषणा की थी तब उनके फैंस और पूरे रेसलिंग जगत को काफी दुख हुआ था। हालांकि, WWE की ताजा घोषणा के मुताबिक रोमन रेंस वापस आ रहे हैं और यह उनके फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात है। WWE ने बताया है कि अगले हफ्ते होने वाले मंडे नाइट रॉ में 25 फरवरी को रोमन रेंस दिखाई देंगे। जानें, क्या है पूरी खबर।
WWE ने जारी किया बयान
WWE ने रोमन के वापसी को लेकर एक बयान जारी किया है जिसके मुताबिक रोमन मंडे नाइट रॉ में वापस आ रहे हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "पिछले साल अक्टूबर में रोमन ने अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ा था और कहा था कि वह WWE छोड़ रहे हैं। वह ल्यूकीमिया का इलाज करा रहे थे और इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में वह अपनी बीमारी के बारे में अपडेट देंगे।"
22 अक्टूबर, 2018 को दी थी इमोशनल स्पीच
रोमन रेंस को लगातार पुश दिया जा रहा था और उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल जीतने में सफलता भी हासिल कर ली थी, लेकिन उनकी किस्मत खराब रही। 22 अक्टूबर, 2018 को रॉ के एपिसोड में रोमन ने WWE यूनिवर्स के सामने एक इमोशनल स्पीच दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 11 साल बाद वापस ल्यूकीमिया से जूझ रहे हैं। रोमन ने कहा कि वह कंपनी छोड़कर अपने इलाज पर ध्यान देंगे और तब से वह वापस नहीं आए हैं।
विंस मैकमैहन के चहेते हैं रोमन
WWE में किसी भी रेसलर को पुश मिलना या फिर नहीं मिलना सबकुछ विंस मैकमैहन पर निर्भर करता है। रोमन रेंस हमेशा से ही विंस के चहेते रहे हैं और इसी कारण वह चार बार रेसलमेनिया को मेन इवेंट कर चुके हैं। विंस शायद एक बार फिर रोमन से रेसलमेनिया को मेन इवेंट कराना चाहते हैं और इसीलिए उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। इस खबर की पुष्टि ट्विटर पर विंस ने भी की है।
विंस का ट्वीट
लेखक के विचार
रोमन रेंस ने यूनिवर्सल टाइटल जीतने के लिए काफी मेहनत की थी और फिर इस तरह टाइटल गंवा देना उनके लिए बेहद निराशाजनक है। हालांकि, यदि वे बीमारी से पूरी तरह उभर चुके हैं तो फिर उन्हें बड़ा पुश दिया जाना चाहिए। रेसलमेनिया से पहले रोमन की वापसी कराके कंपनी उन्हें एक छोटा फ्यूड दे सकती है और फिर रेसलमेनिया पर उन्हें उतार सकती है। अंडरटेकर की अनुपस्थिति में रोमन को लाने का फायदा कंपनी को जरूर मिलेगा।