
WWE: रोमन रेंस ने की रॉ में वापसी, अपने चाहने वालों के लिए की बड़ी घोषणा
क्या है खबर?
लगभग छह महीने पहले ल्यूकीमिया की वजह से WWE छोड़ने की घोषणा करके रोमन रेंस ने पूरे रेसलिंग जगत को सन्न कर दिया था।
उनकी वापसी का लोगो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस मंडे नाइट रॉ एपिसोड में उनके आने को लेकर लोगों में खासा उत्साह का माहौल था।
रोमन ने रिंग में आते ही अपनी वापसी पर बड़ी अपडेट देकर अपने चाहने वालों और रेसलिंग जगत को खुशी से झूमने का मौका दे दिया।
WWE
WWE जैसा कोई दूसरा काम नहीं है
रोमन ने अपनी वापसी करते ही वहां मौजूद दर्शकों से कहा- 'I Miss You' रोमन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने इस रिंग को काफी मिस किया।
बातों का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए रोमन ने कहा कि दुनिया में WWE से बेहतर कोई काम नहीं है और कंपनी छोड़ते समय वह काफी डरे हुए थे।
रोमन के मुताबिक वह लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताने से काफी डर रहे थे।
सपोर्ट
मेरा इतना सपोर्ट करने के लिए सभी का शुक्रिया- रोमन
रोमन ने बताया कि WWE से जाने के बाद लोगों ने फेसबुक, ट्विटर, फोन, ईमेल, इंस्टाग्राम और हर संभव तरीके से उनसे बात करने की कोशिश की।
लोगों के इस सपोर्ट ने ही उन्हें हर समस्या से उबरने में मदद दी और आज वह रिंग में वापसी करने में सक्षम हुए हैं।
रोमन ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह धन्य हैं उनके पीछे इतना शानदार सपोर्ट हैं।
बिग डॉग
'द बिग डॉग इज बैक'
रोमन ने अपनी वापसी पर अपडेट देते हुए काफी तेजी के साथ चिल्लाकर कहा- 'Big Dog Is Back'
रेसलिंग जगत इसी बात को सुनने के लिए परेशान था और अब रोमन को वापस देखकर सबसे कलेजे को ठंडक पहुंच गई है।
अपनी वापसी पर लोगों के इतने ज़्यादा शोर के बीच रोमन लगातार अपने फैंस को धन्यवाद दे रहे थे। रोमन को लेकर इतना ज़्यादा उत्सुकता का माहौल था कि वह ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड पर थे।
डीन एंब्रोज़
पुराने साथी डीन एंब्रोज़ को रिंग में बचाया
डीन एंब्रोज़ को रिंग में ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ली, बैरन कॉर्बिन और वॉयट काफी पीट रहे थे। इसी बीच सैथ रॉलिंस ने एंट्री ली।
रॉलिंस के साथ रोमन रेंस ने भी एंट्री और दोनों ने कॉर्बिन और लैश्ली को एक ही पंच में चित कर दिया।
इसके बाद रोमन ने मैकइंटायर को बुरी तरह पीटा और अपने पुराने शील्ड साथी एंब्रोज़ को बचाया।
हालांकि, एंब्रोज़ को बचाने के बाद रॉलिंस और रोमन तुरंत चले गए।