#NewsBytesExclusive: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित-विराट, विश्व कप का होंगे हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। 2024 के टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने नाम न बताने के शर्त पर न्यूजबाइट्स हिंदी को यह जानकारी दी है। उन्होंने वनडे और टी-20 विश्व कप की योजना भी बताई है। जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
"रोहित और विराट को वनडे विश्व कप पर फोकस करने को कहा"
BCCI अधिकारी ने कहा, "विराट और रोहित न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें इस साल होने वाले वनडे विश्व कप पर पूरा फोकस करने के लिए कहा गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में युवाओं को मौका दिया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "2024 के टी-20 विश्व कप से पहले हम मजबूत टीम तैयार करने की सोच रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नए चेहरों को आजमाना चाहते हैं।"
वनडे टीम का हिस्सा होंगे दोनों खिलाड़ी- BCCI अधिकारी
वनडे टीम के सवाल पर BCCI अधिकारी से कहा, "विराट और रोहित वनडे टीम का हिस्सा होंगे। हमने वनडे विश्व कप के लिए रिव्यू मीटिंग में 20 खिलाड़ियों पर बात की थी। उन्हीं में से इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी।" उन्होंने आगे कहा, "दोनों खिलाड़ियों का वर्क लोड ज्यादा ना हो और विश्व कप के लिए वो पूरी तरह फ्रेश रहें। इसी के चलते उन्हें टी-20 से दूर रखने का फैसला किया गया है।"
क्या 2024 विश्व कप का हिस्सा होंगे विराट-रोहित?
रोहित और विराट के टी-20 विश्व कप खेलने और न खेलने के सवाल पर BCCI अधिकारी कहा, "नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। वो दोनों टी-20 विश्व कप का हिस्सा होंगे। हम उस मेगा टूर्नामेंट को हर हाल में जीतना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "टी-20 विश्व कप जीतने के लिए एक मजबूत टीम बनाने की हमारी सोच है। ऐसे में हम इस फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा आजमाना चाहते हैं। जिससे हमारे पास ज्यादा विकल्प हो।"
क्यों टी-20 विश्व कप के लिए युवा टीम पर फोकस कर रही भारतीय टीम?
टीम इंडिया अब तक सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीत पाई है। 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली और आखिरी बार भारत ने खिताब जीता था। उस समय टीम की औसत उम्र 23.6 साल थी। वहीं 2022 के टी-20 विश्व कप में कप्तान रोहित खुद 35 साल के थे। पूरी टीम की औसत उम्र 30.6 साल थी। 15 सदस्यीय टीम में 10 खिलाड़ी (67%) ऐसे थे जिनकी उम्र 30 साल से ऊपर थी।
द्रविड़ भी कह चुके हैं युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देने की बात
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी गुरुवार को दूसरे टी-20 मैच के बाद मीडिया से बातचीत में यह संकेत दे चुके हैं कि टी-20 में युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा। 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम युवाओं की होगी। हालांकि, उन्होंने कौन से खिलाड़ी बाहर होंगे उनका नाम नहीं लिया। उन्होंने ये भी कहा कि टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जो टीम थी, उसके तीन चार खिलाड़ी ही यहां खेल रहे हैं।
टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
अभी तक भारत ने 195 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 124 मैच में टीम को जीत मिली है। वहीं 62 मैच में भारतीय टीम ने हार का सामना किया है। चार मैच टाई रहे हैं। पांच मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 260 रन है। वहीं सबसे कम स्कोर 74 रन है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम खेल रही है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।