वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिलेगा रोहित शर्मा को आराम, पुजारा भी होंगे टीम का हिस्सा- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसी खबरें आ रही थीं कि रोहित को टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI अधिकारी ने क्या कहा?
BCCI के एक अधिकारी ने इनसाइट स्पोर्ट्स से कहा, "रोहित पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें एक लंबा ब्रेक मिला है। इसलिए वर्क लोड की कोई चिंता नहीं है। वह वेस्टइंडीज सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शतक लगाया था। वह अपनी फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं।"
चेतेश्व पुजारा टीम का हिस्सा होंगे
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए चेतेश्वर पुजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन BCCI अधिकारी का मानना है कि वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। अभी भारतीय टीम के काफी खिलाड़ी चोटिल हैं। राहुल और अय्यर जैसे बल्लेबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में पुजारा को मौका मिलना तय है। भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अगले हफ्ते तक हो सकता है।
वेस्टइंडीज में कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2 टेस्ट मैचों की 2 पारियों में उन्होंने 25.00 की औसत से सिर्फ 50 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से वहां एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। वनडे क्रिकेट की बात करें तो वेस्टइंडीज में रोहित ने 18 वनडे खेले हैं और इसकी 15 पारियों में उन्होंने 47.00 की औसत से 517 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं।
वेस्टइंडीज में पुजारा का बल्ला रहा है खामोश
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पुजारा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने वहां अपना पहला मैच साल 2016 में खेला था। पुजारा ने अब तक 5 मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 20.33 की औसत से 122 रन बनाए हैं। उन्होंने वहां एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगाया है। पुजारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा है। उन्होंने 32.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऐसे में पुजारा अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे।