रोहित शर्मा अभी टी-20 क्रिकेट नहीं छोड़ेंगे, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की भी दी अपडेट
रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वह मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इस तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित ने कहा है कि वह अभी टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि गुवाहटी में होने वाले पहले वनडे में शुभमन गिल उनके सलामी जोड़ीदार होंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अभी मैंने टी-20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है- रोहित शर्मा
रोहित ने कहा है कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद ही कोई फैसला लेंगे। उन्होंने PTI से कहा, "लगातार मैच खेलना संभव नहीं है। सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त ब्रेक की जरूरत है। अभी मैंने टी-20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है और हम देखेंगे कि IPL के बाद क्या होता है।"
टी-20 सीरीज में हार्दिक ने की थी कप्तानी
हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है। उस सीरीज में रोहित नहीं खेले थे और हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी। पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि रोहित की जगह हार्दिक को टी-20 टीम का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के समय भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
टी-20 में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं रोहित
कम समय में ही रोहित टी-20 क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने अब तक 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में से 39 जीते हैं जबकि 12 हारे हैं। भारतीयों के बीच बतौर कप्तान टी-20 जीत के मामले में वह सिर्फ महेन्द्र सिंह धोनी (41) से ही पीछे हैं। रोहित का जीत प्रतिशत 76.47 है, जो इस प्रारूप में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ है।
बुमराह और गिल को लेकर क्या बोले रोहित?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI ने बयान जारी करके ये जानकारी दे दी है। इस बीच रोहित ने कहा, "अगर जसप्रीत बुमराह कह रहे हैं कि वह सही महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आपको उन्हें बाहर करना होगा। हमें बुमराह के साथ अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है।" इसके अलावा रोहित ने स्पष्ट किया कि पहले वनडे में उनके साथ गिल पारी की शुरुआत करेंगे।