जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, 'बुमराह गुवाहाटी में टीम में शामिल होने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें गेंदबाजी लय हासिल करने में कुछ और समय की आवश्यकता होगी। इसी एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।'
3 जनवरी को बोर्ड ने टीम में किया था शामिल
इससे पूर्व BCCI ने एक बयान जारी कर कहा था कि बुमराह को चयन समिति की सिफारिश पर वनडे टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने 3 जनवरी को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा था, 'ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया है।' बयान में बुमराह के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति के बार में कुछ नहीं कहा गया है।
सितंबर 2022 से ही क्रिकेट से दूर हैं बुमराह
दाएं हाथ के प्रमुख भारतीय गेंदबाज बुमराह सितंबर 2022 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। वह पीठ की चोट के कारण ICC पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 से भी बाहर हो गए थे। BCCI ने अपने बयान में आगे कहा था, "भारतीय तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है। इस सीरीज के लिए नहीं, लेकिन वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किए जाएंगे।"
NCA ने की टीम मैनेजमेंट से गुजारिश- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सामने आया है कि वह विशेष रूप से NCA ने टीम मैनेजमेंट से कहा कि बुमराह को खिलाने में सावधानी बरती जाए। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे विश्व कप 2023 के लिए सहेजकर रखना जरूरी है। वैसे बोर्ड सूत्रों के अनुसार, बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल हो सकते हैं। कीवी टीम के खिलाफ भारत 18 जनवरी से तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगा।
बुमराह के वनडे और श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन
29 साल के बुमराह ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 72 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4.64 की इकॉनमी और 24.31 की गेंदबाजी औसत के साथ 121 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 का रहा है और वे दो बार मैच में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है, उन्होंने 10 मैचों में 4.21 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।