Page Loader
रोहित शर्मा एक साल में विज्ञापनों से करेंगे 75 करोड़ रूपये तक की कमाई

रोहित शर्मा एक साल में विज्ञापनों से करेंगे 75 करोड़ रूपये तक की कमाई

लेखन Neeraj Pandey
Dec 01, 2019
02:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2019 बेहद शानदार रहा है। क्रिकेट विश्व कप 2019 में अदभुत प्रदर्शन के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर भी धमाकेदार आगाज किया है। इस अदभुत प्रदर्शन के बाद रोहित की ब्रांडिंग में तगड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वह विज्ञापनों से 75 करोड़ रूपये सालाना की अतिरिक्त कमाई करने वाले हैं।

विज्ञापन

करीब 20 ब्रांड्स का विज्ञापन कर रहे हैं रोहित

रोहित शर्मा फिलहाल लगभग 20 ब्रांड्स का विज्ञापन कर रहे हैं और इसी से वह तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं। क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने PTI से कहा, "रोहित फिलहाल कई ब्रांड्स का विज्ञापन कर रहे हैं। CEAT टायर, एडिडास, हबोल्ट वॉच, रेलीस्प्रे, रसना, ट्रूशॉक्स, शार्प इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्रीम इलेवन रोहित द्वारा विज्ञापित किए जा रहे कुछ ब्रांड्स हैं।"

कमाई

रोहित करेंगे साल में लगभग 75 करोड़ रूपये की कमाई

भले ही रोहित द्वारा विज्ञापनों से की जाने वाली कमाई का खुलासा नहीं किया जा सकता, लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इससे उनकी सालाना कमाई में 75 करोड़ रूपये की बढ़ोत्तरी होने वाली है। वर्तमान समय में रोहित किसी भी विज्ञापन की शूटिंग के लिए एक दिन का एक करोड़ रूपये लेते हैं। टेलीविजन कॉमर्शियल शूट, प्रमोशनल इवेंट, प्रिंट या डिजिटल सभी के लिए रोहित की फीस बराबर है।

ब्रांडिंग

विश्व कप के प्रदर्शन से बढ़ी रोहित की ब्रांडिंग

कार्पोरेट जगत के जानकारों की मानें तो विश्व कप में अदभुत प्रदर्शन के बाद ही रोहित की ब्रांडिंग काफी ज़्यादा बढ़ी है। इंडस्ट्री के एक जानकार के मुताबिक, "विश्व कप के एक संस्करण में पांच शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के बाद उनकी ब्रांडिंग में बढ़ोत्तरी हुई है। टेस्ट ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन ने सोने पर सुहागा वाला काम किया है।" लोगों का यह भी मानना है कि रोहित हर तरह के दर्शकों के साथ जुड़े हैं।

क्रिकेट फॉर्म

शानदार रहा है रोहित के लिए 2019

साल 2019 मेें रोहित ने विश्व कप के एक संस्करण में पांच शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया। इस साल अब तक रोहित 24 वनडे पारियों में छह शतक और पांच अर्धशतक सहित 1,232 रन बना चुके हैं। टेस्ट की बात करें तो इस साल खेली छह पारियों में रोहित ने एक दोहरे शतक समेत कुल तीन शतकों की बदौलत 556 रन बनाए हैं। 11 टी-20 पारियों मेें रोहित तीन अर्धशतक सहित 302 रन बना चुके हैं।