कौन होगा भारतीय टी-20 टीम का अगला कप्तान? कोहली-शास्त्री ने दिए संकेत
क्या है खबर?
बीते सोमवार को भारत ने अपने आखिरी मैच में नामीबिया को हराकर टी-20 विश्व कप 2021 अभियान का समापन किया। इसके अलावा विराट कोहली का यह बतौर कप्तान आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। अब भारतीय टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नए कप्तान की अगुवाई में नजर आएगी।
इस बीच कोहली और हाल ही में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि रोहित शर्मा अगले कप्तान होने वाले हैं।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
रोहित भारत की कमान संभालने के लिए तैयार- शास्त्री
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं और वह टीम के अगले कप्तान के लिए सही चेहरा हैं।
शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि रोहित काफी सक्षम खिलाड़ी हैं, उन्होंने कई सारे IPL खिताब जीते हैं और वह इस टीम के उप-कप्तान हैं। वह टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।"
बयान
अनुभवी रोहित कप्तानी के लिए सही विकल्प- कोहली
नामीबिया के खिलाफ हुए मुकाबले के टॉस के दौरान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि रोहित टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, "टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए अगले कप्तान का समय आ गया है। जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह काफी समय से चीजों को देख रहे हैं।"
कप्तान
शानदार रहा है रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड
रोहित ने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 15 में टीम को जीत मिली है, जबकि चार मैचों में ही टीम को हार मिली है। वह फिलहाल भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान भी हैं।
2017 में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता था।
कोहली
ऐसी रही कोहली की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी
कोहली ने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 32 में टीम ने जीत हासिल की, 16 मैच गंवाए और दो का कोई परिणाम नहीं रहा।
उन्होंने धोनी (42) के बाद भारतीय कप्तानों में दूसरी सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत की अगुवाई करते हुए 140.55 के स्ट्राइक रेट से 1,570 रन बनाए हैं। वह केवल आरोन फिंच (1,719) से पीछे हैं।