
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा होंगे कप्तान, कुलदीप यादव की वापसी तय- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। वहां टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।
क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में रोहित की फॉर्म कुछ खास नहीं चल रही है। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनपर विश्वास जता सकती है और वह ही उस सीरीज में कप्तान हो सकते हैं।
इसके अलावा कुलदीप यादव की भी टेस्ट टीम में वापसी संभव है।
मध्यक्रम
मई के दूसरे सप्ताह में होगा टीम का चयन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने योजनाओं की व्यवस्था शुरू कर दी है। मई के दूसरे सप्ताह तक टीम का चयन होगा।
मध्यक्रम बल्लेबाज के लिए रजत पाटीदार और करुण नायर पर नजर बनाई गई है। इन दोनों खिलाड़ियों को इंडिया-A टीम की सीरीज में आजमाया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को उन 35 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
बयान
सूत्र ने क्या कहा?
BCCI के एक सूत्र ने कहा, "रोहित को लेकर बोर्ड का मानना है कि पूरी सीरीज के दौरान एक मजबूत कप्तान की जरूरत होगी, खासकर जब यह दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरे जितना ही चुनौतीपूर्ण होगा। टीम प्रबंधन ने सरफराज खान की क्षमताओं पर बहुत कम भरोसा जताया है। करुण और रजत अनुभवी खिलाड़ी हैं और फिलहाल शानदार फॉर्म में भी हैं। इस कारण उनपर भरोसा जताया जा सकता है। श्रेयस अय्यर पर अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है।"
वापसी
रिजर्व खिलाड़ियों की भी होगी मौजूदगी
सूची में एक और महत्वपूर्ण नाम कुलदीप का है। उनको पिछले कुछ समय से विदेशी टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला है।
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद चयनकर्ता कुलदीप को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि वह एक आक्रामक स्पिन विकल्प प्रदान करते हैं।
रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ जाएंगे। चयनकर्ता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज बेहतर नहीं कर पाते हैं।
जानकारी
साई सुदर्शन हो सकते हैं रिजर्व खिलाड़ी
रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इंडिया-A के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साई सुदर्शन को भी रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को खेला जाएगा।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
पहला टेस्ट मैच 20 जून से 24 जून तक हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से 6 जुलाई तक एजबास्टन, बर्मिंघम में होगा।
सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स, लंदन में 10 जुलाई से शुरू होगा।
चौथा मुकाबला एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में 31 जुलाई से शुरू होगा।
सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेले जाएंगे।