
IPL 2023: सभी कप्तानों का ट्रॉफी के साथ हुआ फोटोशूट, रोहित शर्मा रहे नदारद
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत में अब केवल चंद घंटे बचे हैं। 16वें सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तान गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं।
सभी कप्तानों की ट्रॉफी के साथ में फोटो भी सामने आ गई है, लेकिन इसमें एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली है। 9 टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ तो मौजूद हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा कहीं नजर नहीं आए।
फोटोशूट
रोहित के न होने की हो रही चर्चा
ट्रॉफी के साथ फोटोशूट से रोहित के इस तरह गायब होने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित पूरी तरह फिट नहीं है और उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव MI की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम के मौजूद नहीं होने के कारण उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार ने फोटोशूट में हिस्सा लिया।