टेस्ट में रोहित शर्मा के खिलाफ कैसा रहा है जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन?

भारतीय टेस्ट टीम को 01 जुलाई से इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलना है। एजबेस्टन में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। पिछले साल रोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके सामने विश्व क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चुनौती पेश करेंगे। बता दें हाल ही में एंडरसन ने 650 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। इस बीच एंडरसन के खिलाफ रोहित के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच सहमति के बाद यह बचा हुआ इकलौता टेस्ट आगामी 01 जुलाई से खेला जाना तय हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है।
रोहित इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार टेस्ट में 52.27 की औसत से 368 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 127 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ एंडरसन ने 24.66 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वह ओली रॉबिन्सन (21) और जसप्रीत बुमराह (18) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Cricmetric के अनुसार रोहित ने एंडरसन के खिलाफ 300 गेंदों में 86 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने कुल 263 डॉट गेंदों का सामना किया है। रोहित ने दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ नौ चौके लगाए हैं। दूसरी तरफ एंडरसन ने दो बार भारतीय कप्तान का विकेट हासिल किया है। पिछले साल खेले गए चार टेस्ट में एंडरसन ने रोहित को सिर्फ एक बार आउट करने में सफलता हासिल की थी।
रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने अब तक के टेस्ट करियर में रोहित ने 45 मैचों में 46.13 की औसत से 3,137 रन बनाए हैं। उन्होंने 212 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ आठ शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ, रोहित ने अब तक लगभग 50 की औसत से 747 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
171 टेस्ट में एंडरसन ने 26.45 की औसत से 651 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7/42 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 31 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वह टेस्ट में 650 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। घर में भारत के खिलाफ उन्होंने 21 टेस्ट में 23.81 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ अवे टेस्ट में उन्होंने 29.32 की औसत से 34 विकेट झटके हैं।