रोहित शर्मा ही रहेंगे टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
मुंबई में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की समीक्षा बैठक हुई।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, यह तय हुआ है कि टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे।
BCCI के अधिकारियों को उनकी कप्तानी में कोई कमी नजर नहीं आई है। बैठक में कोच राहुल द्रविड़, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल थे।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा
रोहित को लेकर BCCI सूत्र ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा फोकस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप पर है।
ऐसे में श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या बैठक का हिस्सा नहीं थे।
BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "रोहित टेस्ट और वनडे में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं और इन दोनों फॉर्मेट में वही कप्तान रहेंगे। टेस्ट और वनडे में उनके कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली है।"
चेतन शर्मा
चेतन शर्मा फिर हो सकते हैं चीफ सेलेक्टर
BCCI के सूत्र ने कहा, "अगर चेतन शर्मा को सेलेक्टर नहीं बनाया जाना होता तो वह पहले आवेदन नहीं करते। यह अपने आप में पहला संकेत है कि वही चीफ सेलेक्टर हो सकते हैं। भारत को अगले 10 महीने में विश्व कप खेलना है। ऐसे में उनकी मौजूदगी से टीम बेहतर बनेगी क्योंकि वह इसे अच्छी तरह से जानते हैं। वहीं तीन अन्य सदस्य को जोड़ा जा सकता है।"
अगले सप्ताह तक नई चयन समिति का ऐलान हो सकता है।
हार्दिक पांड्या
रोहित की कप्तानी पर क्यों उठ रहे थे सवाल?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित की कप्तानी में पिछले साल भारत ने दो बड़े टूर्नामेंट, एशिया कप और टी-20 विश्व कप खेले।
इन दोनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
वहीं टीम के कई फैसलों को लेकर भी उनकी आलोचना हुई। ऐसे में यह माना जा रहा था कि वनडे और टी-20 के लिए BCCI नया कप्तान चुन सकती है।
हार्दिक का नाम कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे था।
विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ है भारत की अगली सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
हार्दिक टी-20 टीम के कप्तान होंगे, वहीं रोहित वनडे टीम में वापसी करेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे।
टी-20 टीम से रोहित, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी को आराम दिया गया है।
ये सभी खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा होंगे। भारत को आखिरी टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत मिली थी।