Page Loader
रोहित शर्मा ने टेस्ट को बताया खास प्रारूप, विराट कोहली बोले- यह क्रिकेट की नींव
रोहित शर्मा ने टेस्ट में बनाए 3,677 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा ने टेस्ट को बताया खास प्रारूप, विराट कोहली बोले- यह क्रिकेट की नींव

Dec 23, 2023
01:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का 26 दिसंबर से आगाज होगा। पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी इससे पहले आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। मुकाबले से पहले रोहित ने टेस्ट को खास प्रारूप बताया, तो विराट ने टेस्ट को सब कुछ बताया।

बयान

रोहित ने टेस्ट प्रारूप को लेकर क्या कहा?

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रोहित ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट एक खास प्रारूप होता है। एक खिलाड़ी के रूप में आपको रोज नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको 5 दिन अच्छा करना होता है। टेस्ट क्रिकेट आपकी एक व्यक्ति, क्रिकेटर और खिलाड़ी के रूप में असली परीक्षा होती है।" रोहित ने 52 टेस्ट की 88 पारियों में 3,677 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक और 10 शतक लगाए हैं।

बयान

विराट ने टेस्ट प्रारूप को लेकर कही यह बात

विराट ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट खेल की नींव है। खेले के दौरान आपका अलग पक्ष सामने आता है। टेस्ट में एक अलग भावना होती है, जिसे आप महसूस करते हैं। टेस्ट में खुद के लिए और टीम के लिए बेहतर खेलना मेरे लिए बहुत खास है। मेरे लिए टेस्ट ही खेलना सबकुछ है और यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेले हैं।" विराट ने 111 टेस्ट में 8,676 रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए रोहित और विराट ने क्या कहा