400वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं रोहित, जानें उनके आंकड़े
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग डेढ़ दशक से सक्रिय हैं। रोहित ने फुलटाइम कप्तानी मिलने के बाद से भारत को टी-20 में लगातार तीन और वनडे में एक क्लीन स्वीप दिलाया है। अब वह टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर भी क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश में हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च (शनिवार) से शुरु होगा और यह रोहित का 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। आइए जानते हैं उनके आंकड़े।
ऐसा रहा है रोहित का अंतरराष्ट्रीय करियर
2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करने वाले रोहित ने अब तक 399 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15,672 रन बनाए हैं। सभी फॉर्मेट में मिलाकर रोहित का औसत 43.65 का रहा है। रोहित ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,468 चौके और 463 छक्के लगाए हैं। रोहित ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम 44 मैच खेले हैं।
वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं रोहित
230 वनडे मैचों में 9,283 रन बनाने वाले रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। रोहित ने वनडे में 29 शतक, तीन दोहरे शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। वह फिलहाल भारत के लिए सातवें सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के नाम हैं ये विश्व रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित ने 125 मैचों में 32.17 की औसत के साथ 3,313 रन बनाए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक चार शतक भी लगाए हैं। रोहित सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के तीसरे टी-20 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ओपनिंग शुरु करने के बाद से टेस्ट में छाए हैं रोहित
44 टेस्ट में 3,076 रन बना चुके रोहित ने अक्टूबर 2019 में पहली बार ओपनिंग की थी। रोहित ने जब से ओपनिंग शुरु की है तब से लेकर अब तक वह टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर हैं। रोहित ने ओपनर के तौर पर खेले 17 टेस्ट की 28 पारियों में 57.34 की औसत के साथ 1,491 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक लगाए हैं जिसमें एक को दोहरे शतक में भी तब्दील किया है।