रोहित शर्मा का साल 2023 में वनडे प्रारूप में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टी-20 में और केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित सिर्फ टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। उनके लिए यह साल व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से अच्छा रहा है। आइए उनके 2023 में वनडे प्रारूप में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित ने इस साल बनाए 1,255 रन
रोहित ने इस साल कुल 27 वनडे खेले, जिसमें 52.29 की औसत और 117.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,255 रन बनाए। वह फिलहाल 50 ओवर प्रारूप में शुभमन गिल (1,584) और विराट कोहली (1,377) के बाद तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 2007 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले रोहित ने अपने अब तक के करियर में 10वीं बार, 50 से अधिक की औसत के साथ साल खत्म किया।
रोहित ने 5वीं बार एक साल में बनाए 1,000 से अधिक रन
रोहित ने अपने वनडे करियर में 5वीं बार किसी एक साल में 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 में 1,196 रन, 2017 में 1,293 रन, 2018 में 1,030 रन और 2019 में 1,490 रन अपने नाम किए थे।
इस साल द्विपक्षीय सीरीज में रोहित के आंकड़े
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे में 47.33 की औसत से 142 रन (अर्धशतक- 1) बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध उन्होंने 3 पारियों में 62.00 की औसत से कुल 186 रन बनाए। इस बीच उनके स्कोर क्रमशः 34, 51 और 101 रन रहे। मार्च में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2 वनडे में कुल 43 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 वनडे में 12 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (सितंबर) 1 वनडे में 81 रन की पारी खेली।
एशिया कप में अच्छा रहा रोहित का प्रदर्शन
इसी साल सितंबर में श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से एशिया कप खेला गया। एशिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहित ने 6 वनडे की 5 पारियों में 48.50 की औसत और 107.78 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 194 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए। वह इस टूर्नामेंट में कुल छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके नेतृत्व में भारत ने एशिया कप पर कब्जा जमाया।
विश्व कप में जोरदार रहा रोहित का प्रदर्शन
रोहित ने इस वनडे विश्व कप 2023 में भारत के लिए सभी 11 मैच खेले, जिसमें 54.27 की उम्दा औसत और 125.94 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 597 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 131 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान रहे। उन्होंने केन विलियमसन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान 2019 संस्करण में 578 रन बनाए थे।