विश्व कप 2023: रोहित शर्मा ने बताया हार का कारण, कहा- 20-30 रन और बनाने थे
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया।
टूर्नामेंट में सभी मैच जीतने वाली भारतीय टीम को निर्णायक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।
इसके साथ भारतीय टीम का 10 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया।
हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा। हमने 20-30 रन कम बनाए।"
बयान
हेड और लाबुशेन को दिया जीत का श्रेय
रोहित ने कहा, "हम आज उतने अच्छे नहीं थे। हमने सब कुछ करने की कोशिश की। केएल राहुल और विराट कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन इसका श्रेय हेड और लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने एक बड़ी साझेदारी की और हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।"
बयान
हमने हर संभव कोशिश की- रोहित
रोहित ने कहा, "हमने हर संभव कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था। हम जानते थे कि दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर होगा, लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाये। तेज गेंदबाजों के साथ हमने वो 3 विकेट लिए। 1 और विकेट लेकर हम मैच में मजबूत वापसी कर सकते थे।"
प्रदर्शन
ट्रेविस हेड ने लगाया शतक
टूर्नामेंट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई।
कोहली ने 54 और राहुल ने 66 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने 137 और मार्नस लाबुशेन ने 58* रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।