
ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में 76 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।
वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें 2 पायदान का फायदा हुआ है।
वहीं फाइनल में खाता खोले बिना आउट होने वाले विराट कोहली को एक पायदान का घाटा हुआ है। वह 5वें स्थान पर हैं।
पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी थी रोहित की पारी
फाइनल मैच में रोहित ने 83 गेंदों का सामना किया और 76 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 91.57 की रही थी।
उनकी शानदार पारी के कारण न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने में भारतीय टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
इस पारी के दौरान उन्होंने बतौर कप्तान 2,500 रन भी पूरे किए थे। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 1,000 वनडे रन भी पूरे किए।
पहले
शुभमन पहले स्थान पर बने हुए, रचिन रविंद्र को बड़ा फायदा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 47 की औसत से 188 रन बनाने वाले शुभमन गिल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
वहीं, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को 14 पायदान का फायदा हुआ है। वह अब 643 अंकों के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र को 'प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया था।
रविंद्र ने 4 पारियों में 263 रन बनाए थे।
फायदा
मिचेल सेंटनर और कुलदीप यादव को भी हुआ फायदा
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर को 6 पायदान का फायदा हुआ है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं, भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 3 पायदान का छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। रविंद्र जडेजा को भी 3 पायदान का फायदा हुआ है और वह 10वें स्थान पर आ गए हैं।
मोहम्मद शमी 2 स्थान नीचे खिसक गए हैं। वह 13वें स्थान पर हैं। माइकल ब्रेसवेल 18वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर एक नजर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अजमतुल्लाह उमरजई ऑलराउंडर खिलाड़ियों में पहले स्थान पर बने हुए हैं। सेंटनर को इस सूची में 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं।
ब्रेसवेल ने 7 पायदान की छलांग लगाई है। वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कीवी टीम के रविंद्र को भी बड़ा फायदा मिला है।
वह शीर्ष ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा इस सूची में 10वें स्थान पर हैं।