IPL: प्ले-ऑफ में लगातार फ्लॉप हुए हैं रोहित शर्मा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है। पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित खाता खोले बिना आउट हो गए थे। अब तक प्ले-ऑफ में 19 पारियां खेल चुके रोहित का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आइए जानते हैं प्ले-ऑफ के उनके आंकड़े और समझते हैं कि कैसे बड़े मैचों में लगातार फेल हुए हैं रोहित।
19 में से नौ पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं रोहित
रोहित ने 2009 से लेकर अब तक प्ले-ऑफ में 19 मैच खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक निकला है। 19 में से नौ पारियों में रोहित दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं और तीन बार तो वह शून्य पर आउट हुए हैं। प्ले-ऑफ में रोहित ने 19 पारियों में 12.72 की बेहद खराब औसत और 101.32 की साधारण स्ट्राइक रेट के साथ 229 रन बनाए हैं।
प्ले-ऑफ में तेज गेंदबाजों ने खूब किया है रोहित को परेशान
प्ले-ऑफ की केवल एक पारी में ही रोहित नाबाद रहे हैं और अन्य 18 पारियों में वह आउट हुए हैं। 19 में से केवल पांच बार रोहित स्पिनर्स का शिकार बने हैं और 14 बार तेज गेंदबाजों ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। अल्बी मोर्कल ने उन्हें सबसे अधिक तीन बार आउट किया है। रोहित सबसे अधिक 13 बार कैच आउट हुए हैं। वह तीन बार पगबाधा, एक बार क्लीन बोल्ड और एक बार रन आउट हुए हैं।
स्पिनर्स हो सकते हैं रोहित के लिए खतरा
प्ले-ऑफ में रोहित तीन बार ऑफ-स्पिनर्स और दो बार लेग स्पिनर्स का शिकार बने हैं। पहले क्वालीफायर में भी वह रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने थे। सनराइजर्स के पास शाहबाज नदीम और राशिद खान हैं, वहीं DC के पास अश्विन और अक्षर पटेल हैं। DC और SRH के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा और इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में MI का सामना करेगी। फाइनल में स्पिनर्स एक बार फिर रोहित के लिए खतरा हो सकते हैं।
इस सीजन भी स्पिनर्स ने किया है रोहित को परेशान
इस सीजन अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे रोहित 11 में पांच बार स्पिनर्स का शिकार बने हैं। दो बार उन्हें लेग स्पिनर, दो बार ऑफ स्पिनर और एक बार बाएं हाथ के स्पिनर ने आउट किया है।