रोहित शर्मा का एशिया कप खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
एशिया कप क्रिकेट 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें होगी। पिछले लगभग 2 साल से टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। 2 टी-20 विश्व कप, एशिया कप और विश्व टेस्ट चैंपिनशिप (WTC) के फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित चाहेंगे कि अच्छा प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाए। ऐसे में सभी टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन देख लेते हैं।
एशिया कप में कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
रोहित का एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट का पहला मैच साल 2008 में खेला था। उन्होंने अब तक 22 मैच खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 46.56 की औसत से 745 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। 111 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 84.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
श्रीलंका के खिलाफ जमकर चलता है रोहित का बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 49 वनडे खेले हैं और इसकी 48 पारियों में उन्होंने 46.33 की उम्दा औसत के साथ 1,807 रन बनाए हैं। 264 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ रोहित ने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान रोहित की स्ट्राइक रेट 93.96 की रही है। ऑस्ट्रेलिया (2,251) के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ही बनाए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ 9 वनडे पारियों में नाबाद भी रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
पाकिस्तान के खिलाफ रोहिरत ने अपना पहला वनडे मैच साल 2007 में खेला था। उन्होंने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 720 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित का औसत 51.42 का रहा है। उन्होंने 140 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने आखिरी बार साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेला था और उस मैच में शतक लगाया था।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित ने सिर्फ 2 मैच खेले हैं और इसकी 2 पारियों में 19.00 की औसत से 19 रन बनाए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित का बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 15 मुकाबलों की 15 पारियों में 61.50 की औसत से 738 रन बनाए हैं। 137 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 96.34 की रही है।